फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने शहर एवं जिला के प्रगतिशील विचारधारा वाले लोगों से शनिवार को प्रस्तावित आक्रोश रैली में शामिल होने की अपील की है।
कुलविंदर सिंह के अनुसार देश के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति बीआर गवई पर अधिवक्ता राकेश किशोर ने जूता नहीं चलाया है वरन देश के संविधान और सामाजिक न्याय एवं सांप्रदायिक सद्भाव पर जूता चलाया है।
इसके साथ ही उक्त हमलावर अधिवक्ता के समर्थक सोशल मीडिया में खुलेआम कह रहे हैं कि चीफ जस्टिस इस देश के दलित नहीं वरन बौद्ध हैं। ऐसा कह कर वह इस देश के अल्पसंख्यक वर्ग को सीधे तौर पर धमका रहे हैं कि जब मुख्य न्यायाधीश को भी कुछ नहीं समझते हैं तो आम अल्पसंख्यक नागरिक उनके ठेंगे पर हैं।
उन्हें इस देश की लोकतांत्रिक संस्थानों पर ना कोई भरोसा है ना ही किसी का भय है। कुलविंदर सिंह के अनुसार कल आम बागान से अंबेडकरवादियों के द्वारा पूर्वाह्न ग्यारह बजे आक्रोश जुलूस निकाला जा रहा है। उसमें शामिल होकर देश की विभिन्नता में एकता की भावना और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना है।
कुलविंदर सिंह ने राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के बंधन से ऊपर उठकर इसमें शामिल होने की सभी से अपील की है। जुलूस उपायुक्त कार्यालय जाएगा और वहां राष्ट्रपति जी को प्रेषित मांग पत्र सौंपेगा। वही मनुवाद का पुतला भी फूंका जाएगा।


