फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज से गुजरने वाले हजारों हजारों लोग गुरुवार सुबह सुबह परेशान हुए. ओवरब्रिज में टेल्को जा रही एक 709 वाहन खराब हो गया था. बस फिर क्या था ओवरब्रिज पर वाहन खड़े हो गए. देखते ही देखते बर्मामाइंस और स्टेशन छोर में लंबा जाम लग गया. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने में तो यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए परेशान हो गए. उन्हें भागदौड़ करते देखा गया. छोटे छोटे स्कूली बच्चे भारी भरकम बैग हाथ में लेकर दौड़ने लगे, ताकि स्कूल गेट ना बंद हो जाये.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Breaking Murder : परसुडीह में वृद्ध की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से ह*त्या, पुलिस ने की कार्रवाई, सरायकेला से ट्रेस कर हत्यारे को कर लिया गिरफ्तार

वाहन धीरे धीरे रेंग रहे. सुबह सुबह इस जाम की भयावह स्थिति से निपटने के लिए कोई ट्रैफिक या स्थानीय थाना दूर दूर तक नजर नहीं आया. जबकि आम दिन स्टार टॉकीज के पास, तो संकटा सिंह के पास ट्रैफिक जांच रहती है. जांच करने में चेकिंग पॉइंट तक आने में ट्रैफिक पुलिस थोड़ा भी लेट नहीं करती लेकिन इतने बड़े जाम की स्थिति से निपटने के लिए उनका कुछ अता पता नहीं था. जाम में फंसे लोग ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह की टिप्पणी कस रहे थे और मजे ले रहे थे.

हर एक दिन ओवरब्रिज पर खराब होते हैं वाहन
स्टेशन ओवरब्रिज पर हर दिन मालवाहक वाहन खराब होते हैं. ये वाहन आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से निकलते हैं और विभिन्न कम्पनियों में माल पहुँचाते हैं. ज्यादा ट्रिप करने की होड़ इनमें मची रहती है. कई वाहन पुराने हो चुके हैं. ये वाहन ब्रिज पर चलने से लोगों की जान पर भी खतरा है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस को इसकी कोई परवाह नहीं. अपनी चेकिंग पॉइंट पर मशगूल है बस?

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version