- प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिए गम्भीर तर्क, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दी प्रेरणा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
10 मई को मदर टेरेसा उच्च विद्यालय वरिष्ठ इकाई में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के अलावा SSVM बलियापुर, LPS नीमटांड, Rose Merry School कुसमाटांड के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में BIT सिंदरी के IT विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजीव रंजन और विशिष्ट अतिथि जन अधिकार मंच सिंदरी के श्री रंजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने AI के पक्ष और विपक्ष में गम्भीर तर्क प्रस्तुत किए, जिसे सुनकर मुख्य अतिथि और शिक्षक मंत्रमुग्ध हो गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांदरबेड़ा में 407 वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें भारत का भविष्य बताया और उनके ज्ञान को उज्जवल बताया. विशिष्ट अतिथि ने मशीन और मानव संवेदना के बीच के अंतर को स्पष्ट किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सोनम चोपड़ा (लक्ष्मी ग्रुप), द्वितीय स्थान पर रोहित और अभी और तृतीय स्थान पर अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्रेया कुमारी और खुशनुमा परवीन ने किया. कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन उत्तम गोराई के निर्देशन में हुआ और इसका कवरेज G7 News 24 द्वारा किया गया.