फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर अभिभावक संघ ने मोतीलाल नेहरू पक्लिक स्कूल प्रबंधन की शिकायत डीसी से की है. कहा है कि आर.टी.ई. अधिनियम 2009 के तहत नामांकित बच्चों जो अब क्लास lX और X में आ गए हैं। उन बच्चों से स्कूल प्रबंधन द्वारा सामान्य वर्ग की तरह स्कूल फीस की मांग की जा रही है। मगर इन बच्चों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिती ऐसी नहीं है कि वे स्कूल प्रबंधन के मांग के अनुरूप फीस दे पाएं। स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस नहीं दे पाने के कारण इन बच्चों को घंटों बाहर बैठाकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
“फिर भी इस संबंध में इन बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को पत्र सौंपकर उनसे आग्रह किया था कि वे हर महीने मासिक फीस का कुल 25% से 30% फीस ही दे पाएगें। उससे ज्यादा पैसे वे दे पाने की स्थिती में नहीं है। इसकी पूरी जानकारी जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा को पूर्व में ही दे दी थी, लेकिन अब भी स्कूल प्रबंधन द्वारा पूरा फीस जमा करने के लिए बच्चों को प्रताड़ित करते हुए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। अब तो इन बच्चों के फास्ट टर्म का रिपोर्ट कार्ड भी रोक दिया गया है और स्कूल प्रबंधन
द्वारा कहा गया है कि, जब तक पूरी फीस नहीं जमा करोगे। तब तक न रिर्पोट कार्ड मिलेगा और न ही तुम बच्चों को स्कूल ही आना है। स्कूल प्रबंधन की इस कृत पर अभिभावक के साथ ही बच्चे भी डरे हुए हैं। संघ के उमेश कुमार ने मांग की है कि मोतीलाल पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर प्रबंधन
को अभिभावकों द्वारा किए गए आग्रह के अनुरूप स्कूल फीस लेने व बच्चों का रिपोर्ट कार्ड देने का आदेश दिया जाये।