- सांसद महतो ने AIBP के तहत केंद्रीय सहायता की अपील की
- केंद्रीय मंत्री ने परियोजना के लिए केंद्रीय सहायता जारी करने का आश्वासन दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर











जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत सुवर्णरेखा परियोजना के अंतर्गत चांडिल डैम से पटमदा, बोड़ाम, नीमडीह और कूकडू प्रखण्डों में पम्प नहर योजना को AIBP के तहत स्वीकृति प्रदान करने की मांग की. सांसद महतो ने कहा कि इस पम्प नहर योजना से पटमदा-बोड़ाम प्रखण्ड के 12,000 हेक्टेयर और नीमडीह-कूकडू प्रखण्ड के 9,500 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता सृजन होगी. इस परियोजना से चारों प्रखण्डों के गरीब आदिवासी किसानों को लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार के प्रयास से कैंसर पीड़ित का हो सकेगा इलाज
सांसद महतो ने यह भी बताया कि इस योजना के लिए कुल 2,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जिसमें पटमदा-बोड़ाम प्रखण्ड के लिए 1,400 करोड़ रुपये और नीमडीह-कूकडू प्रखण्ड के लिए 600 करोड़ रुपये का प्राक्कलन किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि चालू वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सहायता राशि जारी की जाएगी और माइक्रो मेगालिफ्ट योजना के प्रस्ताव पर भी त्वरित कार्रवाई की जाएगी.