फतेह लाइव, रिपोर्टर
मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच) ने मंगलवार को अपनी 50 वर्षों की समर्पित कैंसर चिकित्सा सेवा का जश्न मनाया. इस खास अवसर पर, कुडी महंती ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल द्वारा कैंसर रोगियों के प्रति किए गए अथक प्रयासों और योगदान को सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आरएन शर्मा, चेयरमैन, एमटीएमएच थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चाणक्य चौधरी, वाइस चेयरमैन, एमटीएमएच उपस्थित रहे. इस मौके पर राकेश्वर पांडे, प्रेसिडेंट, एमटीएमएच एम्पलाई यूनियन समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Ranchi/Jamshedpur : भाजपा की जिला स्तरीय सक्रिय सदस्यता जाँच उपसमिति का गठन, दिनेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी
इन अतिथियों में टाटा स्टील के वरिष्ठ प्रबंधन, एमटीएमएच और टीएसडब्ल्यूयू के सदस्य, सम्मानित नागरिक, डॉक्टर, कैंसर से उबरने वाले लोग और एमटीएमएच स्टाफ शामिल थे. समारोह के दौरान, डॉ. आरएन शर्मा ने गोल्डन जुबली उत्सव का उद्घाटन किया और अस्पताल के भविष्य के प्रति अपना विजन साझा किया. चाणक्य चौधरी ने सालभर की गतिविधियों की घोषणा की, जिसमें एचपीवी टीकाकरण अभियान, ग्रामीण इलाकों में स्क्रीनिंग कैंप, एक विशेष ऑन्कोलॉजी कांफ्रेंस, और मार्च 2025 में जुबली ओटी ब्लॉक का उद्घाटन शामिल हैं. राकेश्वर पांडे ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए, जबकि डॉ. कोशी वर्गीज, डायरेक्टर, एमटीएमएच ने अतिथियों का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : धातकीडीह के एक घर में लगी आग, दुबई में रहता है परिवार
डॉ. सुजाता मित्रा, चेयरमैन की सलाहकार ने वर्ष भर के लिए निर्धारित गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की, और निशिथ सिन्हा, मानद सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल की सफलता का एक मुख्य कारण यह है कि यह बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) मरीजों को भी उच्च गुणवत्ता की कैंसर देखभाल उपलब्ध कराता है. रतन टाटा का यह दृष्टिकोण स्पष्ट था जब उन्होंने कैंसर चिकित्सा के लिए देशभर में सुविधाएं स्थापित करने का समर्थन किया था. उनका मानना था कि “किसी भी कैंसर मरीज को इलाज के लिए अपने राज्य से बाहर यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए,” और यही एमटीएमएच का लक्ष्य है-झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में किफायती और गुणवत्तापूर्ण कैंसर देखभाल को सभी के लिए सुलभ बनाना.