फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































आज सेन्ट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर कोल्हान के पूर्व प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे ने प्रेस बयान जारी कर कहा की सीजीपीसी के चैयरमैन शैलेन्द्र सिंह जिस डाल पर बैठे उस पेड़ को सुखा दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर मोहंती के चुनाव प्रचार के दौरान बब्बर खालसा आतंकवादी संगठन से जुड़े सह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में संलिप्त सजायाफ्ता आतंकवादी गुरचरण सिंह बिल्ला जैसे लोग मंच पर सुशोभित होते रहे. आखिर कांग्रेस के लोग भी इसमें चुप्पी साधे रहे. यह बात गुरुमुख सिंह मुखे ने लोकसभा के चुनाव में हुई करारी हार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही.
उन्होंन आगे कहा कि पिछले समय के सी जी पी सी के पूर्व प्रधान स्व प्रकाश सिंह हो या सरदार हरनेक सिंह हो किसी दल विशेष का समर्थन जरूर किया है परन्तु जिस तरह से वर्तमान सी जी पी सी ने दल विशेष के समर्थन मे सी जी पी सी के कार्यालय दो दो बार बैठक कर समाज को किसी दल विशेष के पास बंधक रखने का काम किया। जो लोग वर्तमान (सीजीपीसी) के पदाधिकारियों ने दल विशेष का समर्थन किया उन्हे पूरा अधिकार है की वह किसी भी प्रत्याशी का खुलकर प्रचार प्रसार करें. परन्तु सी जी पी सी एक धार्मिक, सामाजिक संस्थान के नाम फतवा जारी करने का कोई अधिकार नही है. बहरहाल गुरुमुख सिंह मुखे ने जीते प्रत्याशी विधुत वरण महतो को बधाई दी है.