फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने बयान जारी कर कहा की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती का चुनाव में समर्थन झारखंड सिख समन्वय समिति की पूरी टीम ने एकमत होकर किया है. सिख समन्वय समिति का अपना संगठन है. जहां तक भगवान सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला के द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने की बात है तो कभी नहीं शामिल हुए हैं और सीजीपीसी की बैठक में जो लोग शामिल थे. वही लोग रिफ्यूजी कॉलोनी की बैठक में शामिल थे. इसके अलावा जो लोग शामिल हुए वो लोग रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान के बुलावे पर आये थे.
यह बात सही है की मेरी भगवान सिंह से कोई अहित की कल्पना नहीं कर सकता, परन्तु अभी फिलहाल किसी से मिलने नहीं जा रहा हूं. कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने सहयोगियों और समर्थकों से विचार-विमर्श करेंगे. उन्होंने कहा की एक ही व्यक्ति है जो पूरे समाज को तोड़कर अपनी राजनीति रोटी सेकते आ रहा है. वह व्यक्ति पहले हमारे साथ था. किसी तरह अपना गबन का मामला खत्म करवाया. जब मेरा इस्तेमाल अपने फायदे के लिए नहीं कर सका, फिर वह व्यक्ति मेरे विरोधियों से मिल गया. आज वह व्यक्ति अपने तरीके से लोगों का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहा है. केवल अखबार की सुर्खियां बने रहने के लिए अपना स्वार्थ पूरा करने लिए समय समय पर पलटी मारना ही उस व्यक्ति का काम है.