फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में मुखी समाज द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के प्रक्रिया को सुगम बनाने की मांग को लेकर एक रैली निकाली। यह रैली जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गई। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर इन्होने प्रदर्शन किया। मांग को लेकर जमकर नारेबाज़ी भी की। मुखी समाज के लोगों ने एक स्वर में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग उठाई। इन्होने कहा की वर्तमान समय में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जो आधार मांगे जा रहे हैं, वो जुटाना काफ़ी कठिन है।

यह भी पढ़े : Giridih : अधिवक्ताओं ने विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को किया सम्मानित

इन्होने कहा की शहर में निवास करने वाले मुखी समाज के लोग तक़रीबन 50 से 100 वर्ष पूर्व नौकरी आदि करने हेतु शहर आ चुके हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी ये शहर में ही निवास करते आ रहे हैं। ऐसे मे जाति प्रमाण पत्र हेतु जिन दस्तावेजों की मांग की जाती है, वो जुटाने मे ये सभी अक्षम है, जिस कारण इसकी प्रक्रिया को सुगम बनाने की मांग इनके द्वारा की जा रही है ताकि केंद्र और राज्य सरकार कें योजनाओं का लाभ इन्हे भी मिल सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version