फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर। विधायक सरयू राय के निर्देश पर जमशेदपुर पश्चिम के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा के नेतृत्व ने एक प्रतिनिधिमंडल ने सोनारी दोमुहानी से लेकर कपाली तक के छठ घाटों का भ्रमण किया और घाटों की साफ-सफाई एवं सुलभ रास्तों का जायजा लिया।
पाया गया कि जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी साफ सफाई एवं नदी घाट तक जाने वाले रास्तों को ठीक करने में लगे हुए हैं। तैयारी में जो भी कमी दिखी उन्हें अवगत कराया।उन्होंने आश्वस्त किया कि दो से तीन दिनों के अंदर दोमुहानी से लेकर कपाली तक के घाट को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल में विनोद सिंह, काजल चौधरी, रंजीत प्रसाद, सुप्रियो घोष, प्रवीण पांडे, श्याम रंजन मंडल, उत्तम दास, अतुल सिंह, बाबू सिंह सरदार आदि मौजुद थे।


