फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग द्वारा तुलसी भवन के चित्रकूट कक्ष में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने खूब मस्ती की और कार्यक्रम को रंगीन बनाया. भिंडी, टमाटर, मूली, बैगन की मालाओं से सभी का स्वागत किया गया. सुधा गोयल और डॉ. जूही समर्पिता ने सखियों को स्वागत करते हुए होली के मस्ती भरे रंगों में सभी को डुबो दिया. जयश्री के रंगों और गुलाल से सदस्यों के गाल रंगीन थे और सबकी चाल रंगीली थी. दही बड़ा, पुआ और जूस का आनंद लेते हुए सदस्यों ने ठुमके लगाए और मजेदार अभिनय भी किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भारतीय एकता मंच का होली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास संपन्न

सदस्यों ने रचनात्मक प्रस्तुतियों से होली मिलन को बनाया यादगार

डॉ. रागिनी भूषण ने सभी सदस्यों के व्यक्तित्व के अनुरूप पंक्तियां लिखकर गाकर समर्पित की. कार्यक्रम का संचालन व्यंगकार ललन शर्मा ने किया, जिन्होंने सभी को गुदगुदाया. माम चंद अग्रवाल ने अपनी व्यंग रचनाएं प्रस्तुत की और नीलाम्बर चौधरी ने होली के गीत से समा बांध दिया. सचिन, विद्या तिवारी और ममता करण ने होली के लोकगीत गाए. डॉ. शालिनी प्रसाद सिंह ने कथक नृत्य के माध्यम से होली के गीत प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के अंत में अनुज सिंहा ने “रंग बरसे” गीत गाकर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया. इस तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version