फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आजादनगर थाना क्षेत्र में डंडे और लात-घूसे से बेरहमी से पिटाई कर सब्जी विक्रेता इसरार की जान ले ली गई. घटना का आरोपी कोई और नहीं बल्कि भाई और भतीजा को ही बनाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मोनू और भाई इकरार को गिरफ्तार कर लिया है.
सब्जी बेचने के विवाद में हुई घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोनू और इसरार ओल्ड पुरूलिया रोड पर सब्जी बेचने का काम करता है. सब्जी बेचने के दौरान ही दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद मोनू और भाई इकरार ने उसकी शनिवार की रात डंडे से पिटाई की.
एमजीएम अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद परिवार के लोगों ने इसरार को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया था. यहां पर ईलाज के दौरान ही दूसरे दिन रविवार को उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद मामले को आजादनगर पुलिस ने गंभीरता से लिया और छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दो साल पहले ही मुरादाबाद से आया था शहर
इसरार के बारे में बताया गया कि वह दो साल पहले ही अपने गांव मुरादाबाद से जमशेदपुर आया था. यहां पर वह सब्जी बेचकर गुजर-बसर करता था. पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है, जबकि इसरार के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.