Jamshedpur Murder, सोनारी, पति ने पत्नी की हत्या की,

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 22 वर्षीय चंद्रमणि मुर्मू की उसके पति एस मुर्मू ने टांगी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल से खून से सनी टांगी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी करनडीह में लगने वाले मेले में जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और पति गुस्से में आ गया। गुस्से में उसने टांगी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही चंद्रमणि की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खून से सनी टांगी को जब्त कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच जारी है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version