फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर से सटे पटमदा थाना क्षेत्र की गोबरघुसी पंचायत अंतर्गत अपो गांव के समीप चुड़ूबुड़ू पहाड़ से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक अधजली लाश बरामद की है. पुलिस ने अपो के ग्राम प्रधान खगेंद्र नाथ सिंह, पूर्व मुखिया नीलरतन पाल समेत आसपास के दर्जनों ग्रामीणों से लाश की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन किसी ने भी पहचानने से इंकार कर दिया है. अबतक लाश की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
इस संबंध में पूर्व मुखिया नीलरतन पाल ने बताया कि बुधवार की शाम को जंगल से लकड़ी लेकर लौटने के क्रम में कुछ महिलाओं की नजर उसपर पड़ी तो गांव पहुंचकर इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दिए जाने पर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर मामले की छानबीन की. लाश पुरानी होने की वजह से उससे दुर्गंध फैल गई थी.
पुलिस ने गांव के ही कुछ सबर व्यक्तियों से मदद मांगी और उनकी मदद से ही बांस की झाड़ी के नीचे मौजूद लाश को बोरे में भरकर अपने कब्जे में लिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या घटनास्थल के आसपास ही की गई थी क्योंकि वहां खून के धब्बे भी पाए गए हैं। उसके शरीर में रंगों के भी निशान पाए गए हैं जिससे लगता है कि घटना सोमवार यानी होली के दिन की ही है.