फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर के छोटा सीजूलता के प्रसिद्ध डॉक्टर बी मंडल को महेशकुदर से दिनदहाड़े करीब 10:00 बजे अपराधियों ने अपहरण करके गोली मारकर हत्या कर दिया। हत्या करने के पश्चात अपराधियों ने लाश को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के शुकल भालकी गांव में जंगल झाड़ियां में फेंक दिया।
यह भी पढ़े : Jharkhand Politics : घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन शुक्रवार को लेंगे मंत्री पद की शपथ
वहीं अपराधियों के द्वारा हत्या का अंजाम देने के बाद बोलेनो गाड़ी से भागने का क्रम में पोटका पुलिस द्वारा बोलेनो गाड़ी समेत दो अपराधियों को देवली चौक के आसपास पकड़ लिया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डॉ बी मंडल प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार सुबह राजनगर प्रखंड के पियालगोड़ा क्लीनिक में बैठे थे। करीब 10:00 बजे अपने क्लीनिक बंद करके लौटने के समय कुछ अपराधियों ने बगैर नंबर प्लेट के एक बोलेनो गाड़ी से डॉक्टर बी मंडल को पीछा करते हुए महेश कुदर सुनसान जगह पर रोका था। जिसके पश्चात अपराधियों ने अपने बगैर नंबर प्लेट बोलेनो गाड़ी में डॉ बी मंडल को जबरन बैठा कर पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना अंतर्गत शुकल भालकी की ओर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
इस घटना की खबर आग की तरह फैल जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के लेकर पुलिस पूरे जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि दो अपराधियों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया है, जबकि उनका एक साथी फरार होने में सफल हो गया। वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पडोसी जिला से डॉक्टर के अपहरण की सूचना पर कोवाली और पोटका पुलिस को अलर्ट किया गया, जिसके बाद डॉक्टर की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को घेरकर पुलिस ने धर दबोचा। उन्हें सरायकेला पुलिस को कार समेत सौंप दिया गया है।