फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक पर उस समय सनसनी फैल गई. जब एक अज्ञात युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस युवक को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार लाल बिल्डिंग चौक में उसे समय स्थानीय लोगों के बीच सनसनी फैल गई. जब सड़क पर खून से लतपत एक युवक पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. देर ना करते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी. जहां बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को घटनास्थल से सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जांच के क्रम में पाया गया कि युवक के गले में किसी तेजधार हथियार से वार किया गया है, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.
युवक कौन है कहां से आया है और किस कारण से युवक की हत्या की गई है. इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है. मालूम हो कि जहाँ घटना हुई है वहाँ आसपास अपराध फल फूल रहा है. पिछले दिनों रेलवे कॉलोनी में गोली चली थी. क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर लोग नशा करते हैं और फिर अपराध करते हैं. पुलिस को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.