फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के मानगो स्थित डिमना रोड में रविवार सुबह 11 बजे अपराधियों ने उलीडीह शिव मंदिर लाइन निवासी विकास कुमार साहू को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी डिमना चौक की ओर फरार हो गए। इधर, सूचना मिलने पर विकास के परिजन मौके पर पहुंचे। तब तक विकास की सांसे चल रही थी। परिजन विकास को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि विकास घर से थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकला था। इसी दौरान खबर मिली कि उसे किसी ने गोली मार दी है। घटना घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई है। गोली विकास के गले में पीछे की ओर लगी। विकास काना भी हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है। उसकी हत्या किस मामले को लेकर की गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है।