फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुद्वारा जेम्को आजाद बस्ती की प्रबंधक कमेटी ने साध संगत के सहयोग से शनिवार को गुरु अंगद देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया. आशा की वार का कीर्तन भाई जसवीर सिंह ने किया. साथ ही संगत को गुरवाणी कीर्तन करके निहाल किया. उसके उपरांत हेड ग्रंथी भाई जगविंदर सिंह ने अंगद देव जी के जीवन और इतिहास पर प्रकाश डाला. उसके बाद अरदास हुई और गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ.
मौके पर नौजवान सभा के प्रधान जोरावर सिंह, अमनदीप सिंह, सरदूल सिंह, राजेंद्र सिंह, करनदीप सिंह, गुरमनप्रीत सिंह आदि ने सेवा कर सफल किया.