जमशेदपुर।






































नानक पेड़ सेवा दल और सिदगोड़ा पार्क विकास समिति की और से सिदगोड़ा पार्क में रविवार को शहीद किशन कुमार दुबे की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान पार्क और सेवा दल के सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभी सदस्यों ने भारत माता की जय सहित किशन कुमार दुबे अमर रहे के नारे लगाए. जिससे पार्क गूंज उठा.
श्रद्धांजलि देने वालों में कुलबीर सिंह कालू, विनय सिंह, गुरदेव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, देवनाथ प्रसाद, रोशन लाल, वीर बहादुर सिंह एवं काफी संख्या में महिलाओं की उपस्थित हुई. कुछ महिलाओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि जुगसलाई रेलवे फ्लाई ओवर का नाम किशन कुमार दुबे रखा जाए.