- स्थानीय बच्चों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
नानक पेड़ सेवादल की ओर से शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर बच्चों ने कला के माध्यम से शहीदों की तस्वीर बनाई. स्थानीय 30 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने चित्रों के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में श्रीकुलबीर सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, अमरीक सिंह, सुरेंद्र सिंह, शक्ति, देवनाथ प्रसाद, मधुमिता सान्याल, बलविंद्र कौर, सुष्मिता मिश्रा और रानी कौर जैसे सम्मानित लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरीक्षकों की परीक्षा संपन्न
बच्चों को पुरस्कार देकर उनके प्रयासों को सराहा गया
कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए, जिन्हें एस चंद्र, शीला शर्मा और गीता कौर ने प्रदान किया. प्रथम पुरस्कार साक्षी कुमारी (एआईडब्ल्यूसी), द्वितीय पुरस्कार अंश कुमार (तारापुर स्कूल), और तृतीय पुरस्कार अक्छरा (जेपीएस) को मिला.