फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला में नरेंद्र मोदी का भाषण प्रधानमंत्री की गरिमा के अनुकूल नहीं रहा. उन्होंने बचकाना भाषण देकर चलते बने. अपनी हार को देखते हुए मोदी ने राहुल गांधी और हेमंत सोरेन के खिलाफ बयान दिया जो जनता को पसंद नहीं आई. मोदी जमशेदपुर में जनसभा करने की हिम्मत नहीं जुटा सके क्योंकि भीड़ नहीं जुटती. उन्होंने घाटशिला में जनसभा किया. प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी पंचायत और प्रखंड स्तर पर जनसभा करने लगे हैं. उनको मालूम है कि बड़े मैदान में और बड़े शहर में भीड़ नहीं जुटती. पैसा खर्च कर भीड़ जुटाई गई. उक्त बातें समाजवादी विचारक एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमिका की हत्या कर शव को 200 किमी दूर फेंकने वाला प्रेमी दोषी करार, 31 को आएगा सजा पर फैसला
मोद के पास 10 साल में क्या किया बताने के लिए कुछ नहीं है
उन्होंने कहा कि मोदी और चंद दिनों के मेहमान हैं. जहां भी इस तरह वह जनसभा करते हैं वहां राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और केजरीवाल के खिलाफ गलत बयानी करते हैं. मोदी के पास 10 सालों में क्या-क्या विकास किया यह बताने के लिए कुछ भी नहीं है. वे जनता से और समय मांग रहे हैं. समय पर समय मांग रहे हैं. ताकि वह मौज मस्ती कर सकें और जनता त्रस्त रहे. उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी और भाजपा के खिलाफ पूरे देश में माहौल है. 4 जून को जब रिजल्ट आएगा तो मोदी की करारी हार होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के जन्मोत्सव पर 5 जून को निकलेगा भव्य कलश यात्रा
इंडिया गठबंधन तीन सौ से अधिक सीटें ला रही है
इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटे लाने जा रही है. मोदी और शाह के जनसभा में हार का डर स्पष्ट दिखाई दे रहा है. मोदी के भाषण से जमशेदपुर में भाजपा की हार होने जा रही है. इस बार यहां महागठबंधन की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती भारी मतों से जीत रहे हैं. पप्पू ने कहा कि झारखंड में भाजपा का पूरी तरह से सफाया होना निश्चित है.