फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार को एनसीपी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक आजाद नगर में झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक का संचालन मोहम्मद रिजवान ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ पवन पांडेय ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के एनसीपी पार्टी प्रतिबद्ध हैं और अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो रोजगार का क्षेत्र हो या सामाजिक सुरक्षा और सम्मान की बात हो एनसीपी पार्टी हमेशा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए सबसे आगे आके काम करती है. जब भी राजनीतिक रूप से अल्पसंख्यक समाज को मजबूत करने की बात होती है सबसे ज्यादा हिस्सेदारी देने का काम एनसीपी पार्टी करती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वीर सावरकर फाउंडेशन ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती सह पुस्तक विमोचन समारोह का किया आयोजन
इसका ताजा उदाहरण दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखीए जहां एनसीपी पार्टी ने एनडीए घटक दल होने के वावजूद भी अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए 30 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. सबसे बड़ी बात यह है कि उसमें से 14 प्रत्याशी अल्पसंख्यक समाज के हैं. हमारी सोच है कि हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सबको बराबरी का हक और समानता का अधिकार देते हुए समाज के विकास में सबकी सामुहिक हिस्सेदारी को सुनिश्चित किया जाए. बैठक में अल्पसंख्यक वर्ग के पार्टी सदस्यों ने दिल्ली में जाकर पार्टी के निति सिद्धांतों को खासकर अल्पसंख्यक समाज के बीच ले जाने का काम करेगी. बैठक में अब्दुल जब्बार, मोहम्मद इकबाल खान, मोहम्मद साबीर अंसारी, मोहम्मद कमालुद्दीन, मोहम्मद मुजीम, शौकत अंसारी, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद रमजरूदीन अंसारी, मोहम्मद फिरोज अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.