फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एनसीपी पार्टी द्वारा आगामी झारखंड में होने वाले निकाय चुनाव के तैयारी को लेकर संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में मानगो नगर निगम क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से तन्मय सरकार को मानगो नगर निगम क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह तीन राज्यों के प्रभारी डॉ पवन पांडेय कि उपस्थित में उन्हें मनोनयन पत्र निर्गत किया गया। इस अवसर पर डॉ पवन पांडेय ने कहा कि वर्षों से लंबित मानगो नगर निगम क्षेत्र का चुनाव होने कि प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इससे मानगो क्षेत्र कि जनता को तृतीय स्तर के चुनाव में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा एवं स्थानीय स्तर पर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा।
केन्द्रीय फंड निर्गत होने से मानगो नगर निगम क्षेत्र के विकास को तीव्र गति मिलेगी। इसलिए पार्टी को अभी से इस दिशा में अपने स्तर से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। और वार्ड स्तर पर आरक्षण व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अच्छे प्रत्याशियों को चुनाव में आगे लाने का काम करेंगे। इसके लिए प्रत्येक वार्ड का गठन करना सर्व प्रथम काम होगा।
जिसमें युवा महिला एवं बुद्धि जिवि वर्ग को प्राथमिकता से जोड़ना होगा। इसके लिए तन्मय सरकार को अधिकृत किया गया है। और उन्हें इस काम को करने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपना पूर्ण सहयोग करेंगे। उक्त कार्यक्रम में अनवर हुसैन, सौरव ओझा, तेजपाल सिंह टोनी, जितेन्द्र मिश्रा, मोहम्मद रिजवान मुख्य रूप से उपस्थित थे।


