फतेह लाइव, रिपोर्टर।
एनसीपी युवा मोर्चा के द्वारा बालीगुमा स्थित पार्टी संपर्क कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ पवन पाण्डेय उपस्थित हुए। बैठक में सभी प्रमुख प्रकोष्ठो के प्रभारी की आगामी लोकसभा चुनाव एवं झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में मुख्य रूप से मंत्रणा ली गई। सभी प्रमुख प्रकोष्ठो के प्रभारी ने एक स्वर में कहा कि 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए पार्टी को अपनी स्थिति को कार्यकर्ताओं के बीच स्पष्ट करनी चाहिए।
अगर हम लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ते हैं तो झारखंड में हमें कितने और कौन सी सीटों पर चुनाव की तैयारी करनी है और यदि लोकसभा चुनाव में संगठनात्मक रूप से केवल इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को मदद करनी है तो फिर इसके बदले हमें आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में कितनी और कौन कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ना है। उसकी स्थिति भी लोकसभा चुनाव के घोषणा के पहले स्पष्ट होनी चाहिए। क्योकि ऐसा नहीं है की 2019 की भांति लोकसभा चुनाव में हम अपने स्वाभाविक गठबंधन को सहयोग कर दे और झारखंड विधानसभा चुनाव के वक्त में अचानक से सभी दल अपनी डफली अपना राग बजाने लगते हैं।
डॉ पवन पाण्डेय ने कहा कि इसलिए हमने झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को झारखंड के कार्यकर्ताओं के भावनाओ से अवगत करा दिया गया है, जिसके अंतर्गत हमने एनसीपी उम्मीदवार के लिए लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर तथा विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है। इस विषय पर माननीय शरद पवार साहब ने कहा है कि झारखंड में पार्टी संगठनात्मक रूप से मजबूत हो रही है। हमारे विधायक भी झारखंड में रहे हैं। कई पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री भी पार्टी में सक्रिय हैं।
आदिवासी नेता राजा पीटर भी पार्टी की झोली में लोकसभा सीट दिलाने मे सक्षम हैं। इसलिए झारखंड में एनसीपी की संगठनात्मक संरचना को साथी दल नजर अंदाज नहीं करेगें और उचित और सम्मानजनक सीट मिलेगी, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने के लिए आगे बढ़ें। कार्यक्रम में तेजपाल सिंह टोनी, सुखलाल शांडिल, शैलेन्द्र झा अविनाश मुखी, जितेन्द्र मिश्रा ,रंजीत सिंह, मोहम्मद रिजवान, दर्शन सिंह, मनोज मल्हार, ललित ढींगरा, विशाल बेसरा मुख्य रूप से उपस्थित थे।