• उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को सम्मानित कर कपाली क्षेत्र में जमीन विवादों पर कार्रवाई की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भारत सरकार द्वारा सम्मानित सराईकेला खरसावां के उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पार्टी की ओर से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान पार्टी ने उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें कपाली क्षेत्र में जमीन के अवैध कारोबार और उससे जुड़ी हत्याओं पर रोक लगाने की अपील की गई. डॉ. पवन पांडेय ने बताया कि कपाली क्षेत्र में जमीन को लेकर विवाद बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण आम जनता भयभीत और परेशान है. हाल ही में पूर्व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के साथ भी एक विवाद हुआ है, जहां उनके द्वारा खरीदी गई जमीन पर अवैध रूप से रोक लगाने का प्रयास किया गया. डॉ. पांडेय ने अनुरोध किया कि इस मामले की न्यायसंगत जांच कर शीघ्र समाधान निकाला जाए.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : 20 आईएएस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण, कर्ण सत्यार्थी होंगे जमशेदपुर के नये उपायुक्त

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्रतिनिधि मंडल की बात गंभीरता से लेते हुए 7 दिनों के भीतर विभागीय जांच कर उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद रिजवान, अनवर हुसैन, नागा यादव, अनमोल दूबे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अवैध जमीन कारोबार को रोकना आवश्यक है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे और लोगों का मनोबल बढ़े. इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि जमीन से जुड़े विवाद जल्द सुलझेंगे और नागरिकों को राहत मिलेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version