• शराब नीति के खिलाफ डॉ पवन पांडेय का पत्र, युवा वर्ग पर नकारात्मक प्रभाव का जताया डर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि झारखंड में हाल ही में लागू की गई नई शराब नीति से आम शराब व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि शराब माफियाओं को इसका सबसे अधिक लाभ होगा. डॉ पांडेय ने कहा कि इस नीति के कारण मॉल में शराब की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा, जिससे शराब माफियाओं के लिए युवा वर्ग तक शराब पहुंचाना और भी आसान हो जाएगा. इससे झारखंड के युवा शराब के नशे में फंस सकते हैं, जो राज्य के लिए हानिकारक होगा.

इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन और स्वच्छता योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

आदिवासी क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर सवाल, संविधान के तहत ग्राम सभा की अनुमति नहीं

वहीं, डॉ पांडेय ने झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय का भी विरोध किया. उन्होंने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में ग्राम सभा की अनुमति से शराब की दुकानें खोली जाएंगी. लेकिन पेसा कानून के अनुसार ग्राम सभा का गठन किसी भी प्रकार के विकास कार्यों या खनन से संबंधित अनुमतियों के लिए किया गया था, न कि शराब की बिक्री के लिए. डॉ पांडेय ने मुख्यमंत्री से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए झारखंड के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस शराब नीति को बदलने की मांग की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version