फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एक रिसर्च के मुताबिक अत्यधिक गर्मी में अगर गर्भवती महिलाओं की देखभाल सही से नहीं हो पाए तो प्रीमेच्योर डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है. मानगो के उलीडीह बस्ती की रहने वाली सीता सिंह (32) सात महीने की गर्भवती हैं, जो कि मानगो के आजादनगर स्थित उमा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कल से भर्ती है. उनकी स्थिति काफी गंभीर होता देख डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी पर गरीबी से जूझ रहे परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वे कुछ नहीं कह पा रहे थे. ऐसे में समाजसेवी और भाजपा नेता नीरज सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आता है और एक महिला अपनी व्यथा सुनाकर रोने लगती है. नीरज सिंह बिना देरी किए ही डॉक्टर ओम प्रकाश से फोन पर बात कर उनके इलाज शुरू करवाने को कहते हैं और अस्पताल ने भी तत्काल इलाज शुरू कर दिया. सुबह होते ही नीरज सिंह अस्पताल पहुंच कर महिला से मिले और रोते-बिलखते परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर आर्थिक मदद भी की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : फेडरेशन का प्रतिभा सम्मान अब 9 जून को

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version