फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के बारीडीह में श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा कमिटी पिपुल्स क्लब न्यू बारीडीह का वर्ष 2024 का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ. हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से पूजा संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है.
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शुभम घोष एवं सारे मेम्बर उपस्तिथ थे,ज़िसमे मुख्य रुप से जगप्रीत, जशकरण, राहुल, रोशन, अनिकेत,सौरव, प्रेम, विकाश, सूरज, नितेश, मनीष, रोहित, शेखर व अन्य उपस्थित थे.