- एनसीपी युवा मोर्चा ने गैर कंपनी इलाकों में जल संकट पर प्रशासन से जल्द कार्रवाई का आग्रह किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
एनसीपी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय के नेतृत्व में जमशेदपुर के नवनियुक्त उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी का सम्मान किया. पार्टी की ओर से उपायुक्त को पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया. इस दौरान डॉ पवन पांडेय ने विशेष रूप से शहर के गैर कंपनी इलाकों में पेयजल आपूर्ति को निर्बाध रूप से संचालित कराने की मांग की. गर्मी के मौसम में इन इलाकों में पेयजल संकट गंभीर हो गया है, जहां कई फ्लैटों और बस्तियों में परिवार निजी व्यवस्था पर निर्भर हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नमन परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी पीयूष पांडेय से की शिष्टाचार मुलाकात, दी सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के कार्यकाल पर एनसीपी ने जताई उम्मीदें
डॉ पवन पांडेय ने कहा कि लोग मजबूरी में पानी खरीद कर पंप से टंकियों में भरते हैं, जो काफी परेशानी का कारण है. इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए. इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में अनवर हुसैन, जितेन्द्र मिश्रा, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह, टोनी सौरव ओझा, शैलेन्द्र झा, मिंटू प्रसाद सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद थे. एनसीपी की यह पहल जल संकट के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है.