फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर एसडीओ के अदेश को निशान सिंह गलत बताकर संगत को गुमराह न करें. एसडीओ का कहना है कि चुनाव में किसी तरह का विवाद होने पर अपने से ऊपर (कंपीटेंट अथोरिटी) के पास जाए. यानि की साकची में कोई विवाद है तो वह सीजीपीसी के पास जाएगी. सीजीपीसी में किसी तरह का विवाद है तो वह तख्त श्री हरिमंदिर साहिब या फिर सर्वोच्चय संस्था अकाल तख्त अमृतसर जाएगी और यदि उन पर भी भरोसा नहीं है तो न्यायलय के रास्ते सभी के पास खुले हुए है.
साकची गुरुद्वारा के चुनाव की प्रक्रिया आररंभ होने के समय से ही उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने विरोध शुरु किया है. पूरी प्रक्रिया को गलत बताते हुए एसडीओ कार्यालय में शिकायत की थी. जिस पर यह फैसला एसडीओ ने सुनाया है. इसका मतलब यह है कि साकची गुरुद्वारा कमेटी में विवाद है तो वह अपने कंपीटेंट अथोरिटी यानि सीजीपीसी के पास पहुंची, जिसके बाद सीजीपीसी ने चुनाव करा रही है.