फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नितारा फाउंडेशन के सदस्यों ने देश के महान उद्योगपति व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न से सम्मानित हम सब के प्रिय रतन टाटा का मुंबई के हॉस्पिटल कैंडी में निधन होने के बाद शोक प्रकट किया है. जैसे ही खबर रात को मिली और सभी जमशेदपुर वासी शोक में डूब गए। वहीं व्यक्तित्व के धनी रतन टाटा जी को नवरात्रि के समय माता रानी ने अपने पास बुला लिया। वैसे दानवीर व्यक्ति को नितारा फाउंडेशन के सभी सदस्य अपने ऑफिस कार्यालय में श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किये. वहीं आज के श्रद्धांजलि सभा में रमेश अग्निहोत्री, अमित कुमार, अमर कुमार, दिलीप कुमार, तारकेश्वर महतो, मानिक चंद पानी, संजय शर्मा, अवधेश लाल, जितेन हो, सूरज, विक्की मुख्य रूप से उपस्थित थे.