करीम सिटी कॅालेज में चलाया गया जागरुकता अभियान

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शहर में अब लोगों को बिना हेलमेट के चलने पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसको लेकर करीम सिटी कॅालेज परिसर में शनिवार को एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट, जिला पुलिस, कोल्हान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, टाटा स्टील यूआईएसएल, रोट्रैक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी कॉलेज और रोट्रैक्टर्स ऑफ जमशेदपुर के प्रतिनिधी मौजूद रहे। इसके साथ ही सेफ्टी बाइक रैली भी निकाली गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसएसपी किशोर कौशल ने मौजूद रहे। उन्होनें शहर में बढ़ रही दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से बताया। इस अवसर पर उन्होंने “नो हेलमेट, नो फ्यूल” के संदेश के साथ सेफ्टी बोर्ड जारी किया जिसे जमशेदपुर के सभी पेट्रोल पंपों पर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सीजीपीसी ने किया शिक्षा वीरों का सम्मान, चरणप्रीत ने अभाव में भी छोड़ा प्रभाव

इस दौरान यातायात डीएसपी संजय कुमार ने रोट्रैक्टर्स सहित छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता लाने के लिए सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया और पुरस्कार वितरित किए। इसके अलावा करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद रियाज ने सभी के जीवन में सुरक्षा के महत्व पर सभा को संबोधित किया। वहीं कोल्हान पेट्रोलियम डीलर संघ के संरक्षक रोटेरियन अशोक झा ने जमशेदपुर पुलिस की सभी सुरक्षा पहलों का समर्थन करने का वचन दिया।

एक हफ्ते में ड्रिंक एंड ड्राइव के 13 मामले
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि शहर में ज्यादातर घटना नशे में वाहन चलाने के कारण होती है। इसको रोकने के लिए पुलिस ने सभी यातायात थाना प्रभारियों को शहर में लगातार ड्रिंक एंड ड्राइव पर अभियान चलाने को कहा है। बीते एक सप्ताह में एसे 13 मामले सामने आए है, जिनपर कार्रवाई करते हुए प्रति चालान 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए तो उनसे 25 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए दोपहिया वाहनों में हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग जरुर करे और अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना दे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version