फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी नोडल पदाधिकारियों ने पंचायतों और वार्डों का भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन का जायजा लिया. यह निरीक्षण जिला प्रशासन की ओर से किया गया था, ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और बुनियादी सेवाओं का धरातल पर कितना सही तरीके से कार्यान्वयन हो रहा है, इसे समझा जा सके. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, एसडीएम घाटशिला समेत कई अधिकारियों ने पंचायतों का दौरा किया और योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति देखी.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : टाटा-खड़गपुर मेमू ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग से मची अफरा-तफरी, यात्रियों ने स्टेशन पर किया आक्रोश प्रदर्शन
पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य सेवाओं का निरीक्षण किया
भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, मनरेगा योजनाओं, पीडीएस दुकानों आदि का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इन संस्थाओं में लोगों को मिल रही सुविधाओं और योजनाओं का हाल जाना. साथ ही, पीडीएस दुकानों पर राशन वितरण की स्थिति की भी जांच की गई. इस दौरान अधिकारियों ने कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर सात सालों तक करता रहा ब्लैकमेल
विकास कार्यों के सुधार के लिए अधिकारियों को शत प्रतिशत अनुपालन का निर्देश
उपायुक्त ने नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रखंड व नगर निकाय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों से जवाबदेही तय कराएं और निरीक्षण के दौरान दिए गए आदेशों का शत प्रतिशत पालन करवाएं. उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन का मूल्यांकन करने का एक प्रयास है, जिससे त्रुटियों और खामियों को दूर किया जा सके.