फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बीते दिनों रेड एफएम 93.5 द्वारा “कॉलेज के टशनबाज” प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य स्तर पर किया गया, जिसमें शहर के सभी संस्थाओं से विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक मोर्चे पर एनटीटीएफ के अंतिम वर्ष के डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक के प्रशिक्षु अनमोल, अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दे, विजेता रहे और उन्हें RED FM द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज कार्यक्रम “कॉलेज के टशनबाज़” प्रतियोगिता में 11000/- का नकद पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : संरक्षक प्रकाश सहाय का चित्रगुप्त पूजा समिति ने किया अभिनंदन, कमेटी का हुआ विस्तार

इस कार्यक्रम में जिले भर के सभी तकनीकी और गैर तकनीकी कॉलेजों से प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभा का फाइनल बाड़ी मैदान क्लब हाउस साकची में संपन्न हुआ जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। एनटीटीएफ से फाइनल राउंड में दो विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिसमें मेकाट्रॉनिक्स से अनीशा राय एवं इलेक्ट्रॉनिक से अनमोल थे।

अनमोल ने अपनी उपलब्धि से पूरे संस्थान का नाम गौरवान्वित किया, संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप्राचार्य रमेश राय के साथ-साथ सभी शिक्षको ने अपनी शुभेच्छा प्रेषित कर अनमोल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संयोजक मिथिला और प्रीति मंजुला पंकज कुमार है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version