फतेह लाइव, रिपोर्टर.
“पोषण हमारे स्वास्थ्य का आधार है” — इसी भावना के साथ Inner Wheel Club of Jamshedpur West ने साकची हाई स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर डाबर इंडिया की डॉक्टर आशु ने एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में इस बात पर ज़ोर दिया कि “आप वही बनते हैं, जो आप खाते हैं।” उन्होंने युवाओं को यह संदेश दिया कि भले ही वे वैश्विक दृष्टिकोण अपनाएँ, लेकिन खानपान में स्थानीय और पौष्टिक आहार को प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम में बच्चों के आहार और मानसिक विकास पर भी चर्चा की गई। डॉक्टर आशु ने बच्चों के लिए संतुलित और प्राकृतिक आहार के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सनोवर हसन, डिस्ट्रिक्ट सेकेरेटरी निभा मिश्रा, संपादिका उषा महातो, पूर्व अध्यक्ष अमीता सिन्हा और सदस्य अनुप सोहनपाल, मृदुला साहा की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सोया बीन के पौष्टिक पैकेट वितरित किए गए, जिससे उन्हें प्रोटीन युक्त आहार प्राप्त हो सके।


