फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटा-गुवा सवारी गाड़ी को भाया चक्रधरपुर गुवा तक चलाया जाए। उक्त आशय की मांग ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने दक्षिण पूर्व के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से की। उल्लेखनीय है कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल मुख्यालय से चाईबासा जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। फलस्वरुप न केवल रेल कर्मचारियों को बल्कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल के परितः रहने वाले ग्रामीण एवम शहर वासियों को भी चाईबासा जिला मुख्यालय जाने के लिए अत्यधिक खर्च कर व्यक्तिगत वाहन, बस, टेंपो, ऑटो के द्वारा सफर करना पड़ता है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जमशेदपुर में आत्महत्या रोकथाम के लिए जागरूकता रैलियाँ आयोजित 

ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से चक्रधरपुर अनुमंडल के प्रबुद्ध नागरिकों, ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवम रेलकर्मियों के द्वारा चक्रधरपुर से चाईबासा के बीच में सीधी रेलगाड़ी चलाने की मांग की जाती रही है। आज टाटानगर में निरीक्षण करने आए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा को ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने दो सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने टाटा से गुवा जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 08155 को भाया चक्रधरपुर, गुवा तक चलाने एवम गाड़ी संख्या 08156 को गुवा से भाया चक्रधरपुर टाटा तक मेमू के रूप में चलाने की मांग की है।

प्रसाद ने अपने मांग में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा से कहा कि जब तक चक्रधरपुर रेलवे मंडल मुख्यालय चक्रधरपुर एवं चाईबासा जिला मुख्यालय के बीच सीधी ट्रेन नहीं चलाई जाती. तब तक टाटानगर से प्रातः 7:30 बजे खुलने वाली टाटा गुवा सवारी गाड़ी संख्या 08155 को चक्रधरपुर होते हुए चाईबासा एवं गुवा तक चलाया जाए एवम गुवा से टाटा आने वाली गाड़ी संख्या 08156 को चक्रधरपुर होते हुए टाटानगर तक मेमू बनाकर चलाई जाए।

अपनी दूसरी मांग में प्रसाद ने महाप्रबंधक को बताया कि टाटानगर स्थित रेलवे कालोनियों की स्थिति अच्छी नहीं है। रेलवे कालोनियों में कोई भी स्तरीय बुनियादी सुविधा ठीक से उपलब्ध नहीं कराई गई है। टाटानगर के विभिन्न रेलवे कालोनियों में रहने वाले रेल कर्मचारियों एवम उनके परिजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि बगल में टिस्को के द्वारा अपने कॉलोनी का रख रखाव गुणवत्तापूर्ण ढंग से उच्च स्तरीय मानक के आधार पर किया जाता है।

उपरोक्त समस्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने टाटानगर स्थित समस्त रेलवे कालोनियों को सुविधायुक्त बनाकर मॉडल कॉलोनी में परिणत करने की मांग की है।
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में टाटानगर शाखा सचिव मुद्रिका प्रसाद, टाटानगर शाखा रनिंग ब्रांच के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, सहायक सचिव आदर्श कुमार, शशिकांत कुमार, अजय कुमार ठाकुर एवम विनोद कुमार गुप्ता शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version