फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने प्रखंड मुख्यालयों में बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. इसी क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने शनिवार को घाटशिला प्रखंड मुख्यालय में समीक्षात्मक बैठक किया. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, डीटीओ धनंजय, एसडीएम घाटशिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ घाटशिला व सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे. बैठक में डिस्पैच सेंटर से कलस्टर एवं कलस्टर से बूथ की दूरी, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, कलस्टर निर्माण, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट, AMF आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही कलस्टर में पोलिंग पार्टी व केंद्रीय सशत्र बल के आवासन, भोजन आदि मूलभूत सुविधाओं का आंकलन कर पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने का निदेश प्रखंड के पदाधिकारियों को दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा का निशान साहिब का चोला बदला गया
आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने, चेकनाका पर सघनता से वाहन जांच जारी रखने तथा पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, त्रुटिरहित, पारदर्शी तरीके से सम्पादित कराने हेतु निर्देशित किया. साथ ही सेक्टर पदाधिकारी को बगैर जीपीएस लगे वाहन में मूवमेंट नहीं करने का निर्देश दिया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कलस्टर से बूथ तक पोलिंग पार्टी को पैदल जाना है. मतदान दिवस को सुबह में 5:30 बजे मॉक पोल होना है, ऐसे में कलस्टर से बूथ तक पैदल मार्च समय का पूर्व आकलन कर समय पर बूथ तक पहुंचने, सुरक्षा के दृष्टि से संवेदनशील पॉकेट आदि बिंदुओ पर जरूरी निर्देश दिये गए. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कलस्टर के रूप में चिन्हित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में उपलब्ध सुविधओं का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने एएमएफ जैसे बिजली, पानी, पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता की जानकारी ली तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने घाटशिला में झारखंड-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती अंतर्राज्यीय चेकनाका केशरपुर का किया निरीक्षण.
इसे भी पढ़ें : Jaipur : RR vs RCB – विराट कोहली आज रच सकते हैं इतिहास
शराब, पैसा, ड्रग्स या उपहार के अवैध परिवहन पर सख्ती के दिए निर्देश
स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर घाटशिला के केशरपुर में स्थापित अंतर्राज्जीय चेकनाका का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले में अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला चेकनाका सक्रिय हैं. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया बाधित किया जा सके. इसके मद्देनजर 24X7 चेकनाका सक्रिय हैं तथा उड़नदस्ता एवं स्थाई चेकनाका के माध्यम से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे – बड़े वाहनों की गहन जांच की जा रही है. निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा चेकनाका में पंजी संधारण की जांच की गई. साथ ही एसडीओ एवं प्रखंड के अधिकारियों को भी चेकनाकाओं के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया. दो-पहिया, चार पहिया एवं मालवाहक व वीआईपी वाहनों की भी सघनता से जांच करने का निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त, रूरल एसपी, पीडी आईटीडीए, डीटीओ, एसडीएम घाटशिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ घाटशिला व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.