फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र के उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर एक के रहने वाले मनदीप कर (66) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : अवैध खनन नहीं होना चाहिए, छापेमारी करें- डीसी
खाना खाने के बाद की है घटना
परिजनों का कहना है कि मनदीप कर ने रात को खाना खाया था. इसके बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे. लोगों का कहना है कि देर रात ही उन्होंने पंखे से आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी.