फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के एमजीएम हॉस्पिटल एवं जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार के द्वारा आयोजित किया गया. जहां अस्पताल में अपनी सेवा दे रही सिस्टर के द्वारा केक काटकर सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई. वहीं सिस्टर के अलावा कई महिला सफाई कर्मी मौजूद थी.
दूसरी तरफ जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी में भी पप्पू सरदार के द्वारा कार्यालय में महिलाओं के बीच केक काटकर महिलाओं के बीच उपहार का वितरण किया गया. जहां महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई. इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए पप्पू सरदार ने कहा कि देश की आधी आबादी देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रही है. जहां आज देश की सीमा की सुरक्षा से लेकर विज्ञान डॉक्टर इंजीनियर की भूमिका में महिलाएं अपनी सेवा देती नजर आ रही हैं.
हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं जहा हमें ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. वहीं एमजीएम हॉस्पिटल की आहार बिन्द अनु सिन्हा ने कहा कि आज महिलाओं की सफलता के पीछे उनके घर में मौजूद पुरुषों का बहुत बड़ा सहयोग रहता है. ऐसे में हम महिलाओं को जरूरत है कि अपनों का साथ लेकर देश की उन्नति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.