- हेमंत सोरेन सरकार की पहल, वकीलों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए नया कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के वकीलों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. आगामी तीन मई को झारखंड के निबंधित वकीलों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रदान किए जाएंगे. यह योजना वकीलों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने वकीलों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है, जिसमें वकीलों के लिए स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण शामिल है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के कार्यरत, सेवानिवृत और पदाधिकारियों के साथ-साथ वकीलों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 11 वर्षीय नाबालिग ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
विरोध के बावजूद सरकार का ऐतिहासिक कदम
सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन रांची स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में सुबह साढ़े ग्यारह बजे किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कर कमल से वकीलों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रदान करेंगे. इस अवसर पर पूरे राज्य के निबंधित वकील और उनके परिवारों को आमंत्रित किया गया है. यह स्वास्थ्य बीमा कार्ड वकीलों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जिससे उनके चिकित्सा खर्च में राहत मिलेगी. उल्लेखनीय है कि सरकार ने चुनावों से पहले ही इस योजना की घोषणा की थी, और अब इसे धरातल पर लाकर वकीलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह में ननकू लाल की हत्या मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरण समारोह में वकील करेंगे भागीदारी
17 अप्रैल 2025 को झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि समिति के लेखापाल प्रत्यूष द्विवेदी ने एक पत्र जारी कर पूरे राज्य के जिला बार संघों, तालुका बार संघों के अध्यक्षों और सचिवों को सूचित किया कि 3 मई को आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में राज्य के सभी अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जाएगा और इस कार्यक्रम में सभी अधिवक्ता संघों के सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित होंगे. इस आयोजन में झारखंड के सभी अधिवक्ताओं को आमंत्रण भेजा गया है, और यह वकीलों के स्वास्थ्य हित में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा.