मोहम्मद कलीमुद्दीन,अनुमंडल संवाददाता,
फतेह लाइव
जादूगोड़ा :आगामी 9 अक्टूबर को यूसील कर्मियों को मिलेगा बेसिक का 55 प्रतिशत बोनस ।इस बाबत उप महाप्रबंधक ( कार्मिक) राकेश कुमार ने अधिसूचना आज शुक्रवार को जारी कर सभी सूचना पट्टो पर चिपका दी है वही यूसील की सभी श्रमिक सगठन के प्रतिनिधियों को पत्र भेजकर इस बाबत अवगत करा दिया है।कंपनी के इस निर्णय के बाद
चार हजार यूसीलकर्मियों के बीच आगामी 9 अक्टूबर को 5 करोड़ 98 लाख 20 हजार की राशि बाटी जायेगी।जिसके तहत जिनका न्यूनतम बेसिक 27,190 है। उन्हे न्यूनतम राशि 14,955 व अधिकतम मिलेगे 38,812 मिलेगे।इधर बोनस की घोषणा होने के बाद जादूगोड़ा, तुराम डीह, नरवा व तुम्मा पल्ली में कंपनी कर्मियों में हर्ष व्याप्त है।यह राशि 2023 _ 24 की अग्रिम राशि के तौर पर बाटी जायेगी। यहा बताते चले की पिछले साल मजदूरो ने बोनस की मांग को लेकर एक सप्ताह हड़ताल पर चले गए थे।जिसके बाद कंपनी प्रबंधक व मजदूर सगठन के प्रतिनिधियों के बीच बेसिक का 55 प्रतिशत बोनस पर सहमति बनी थी, जिसके आधार पर इस बार भी उतनी ही बोनस राशि बाटने का फैसला लिया, जिस बाबत कंपनी के उप महाप्रबंधक राकेश कुमार अधिसूचना आज जारी कर दी।