हर वर्ष मनाया जायेगा स्थापना दिवस : जगप्रीत, कई गणमान्य को किया गया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिख नौजवान सभा सरजामदा के बैनर तले गुरुद्वारा साहिब के 62वें स्थापना दिवस पर रविवार शाम 6 बजे से विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम स्त्री सत्संग सभा, सरजमादा द्वारा सुखमणि साहिब का पाठ किया गया. उसके उपरांत हरजीत सिंह हीरा ने कीर्तन किया.
गुरवाणी के उपदेश अनुसार जीवन यापन करें
भाई प्रभजोत सिंह मन्नी ने गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया. उसके उपरांत भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने कीर्तन गायन किया और गुरवाणी के उपदेशों अनुसार जीवन व्यतीत करने के लिए संगत को प्रेरित किया.
प्रधान ने बताया गुरुद्वारा का इतिहास
नौजवान सभा के प्रधान सरदार जगप्रीत सिंह ने बताया कि नौजवान सभा द्वारा हर वर्ष ये कार्यक्रम संगत के सहयोग से किया जाएगा. गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार रविंद्र सिंह ने नौजवान सभा और संगत का धन्यवाद किया. उन्होंने गुरुद्वारा के स्थापना काल का इतिहास संगत को बताया.
कई दिनों से चल रही थी तैयारी
सभा के सदस्य पिछले कई दिनों से तैयारियों में लगे थे. गुरुद्वारा साहिब में सुंदर विद्युत सज्जा की गई. गुरु महाराज की पालकी को भी फूलों से सजाया गया था, जो कि आकर्षण का केंद्र थी.
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, चंचल भाटिया, भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू, आगाज़ संस्था के संस्थापक इंदरजीत सिंह, फतेह लाइव न्यूज के संपादक चरणजीत सिंह, पत्रकार परविंदर भाटिया, गोलपाहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, परसुडीह के रंजीत सिंह मथारू, सिख यूथ ब्रिगेड के रंजीत सिंह मोनू, झामुमो नेता सिमरन भाटिया, मानगो नौजवान सभा के पूर्व प्रधान गुरविंदर सिंह, गोलपहाड़ी स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, भाजपा नेत्री नीलू मछुआ गोलपाहाड़ी नौजवान सभा की टीम आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा के प्रधान जगप्रीत सिंह, महासचिव राजू सिंह, सुखविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, सनी सिंह, बॉबी सिंह, राज सिंह मेहरा, गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह, बलवीर सिंह, सुखविंदर सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर आदि का योगदान रहा.

