फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समाजसेवी एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व संरक्षक स्वर्गीय गुरदयाल सिंह भाटिया की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बिष्टुपुर गुरुद्वारा में भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया. इस दौरान विशेष रूप से विश्व प्रसिद्ध भाई साहब भाई जसकरण सिंह जी पटियाला वाले द्वारा बिष्टुपुर गुरुद्वारा में कीर्तन गायन किया गया.
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वर्गीय गुरदयाल सिंह के भाई मोहन सिंह भाटिया एवं पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया परिवार को शॉल भेंट कर एवं सम्मान पत्र रूपी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता के चलते राज्यवासियों के बीच हताशा और निराशा है – सहिस
इस मौके पर बिष्टुपुर गुरुद्वारा कैंपस में सुबह 10 बजे से गुरदयाल सिंह भाटिया की स्मृति में उनके पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह टीटू, साहब सिंह परिवार द्वारा डॉक्टर जीबी सिंह के सौजन्य से फ्री आई कैंप लगाया गया, जिसका 112 लोगों ने लाभ उठाया. इसमें 55 लोगों को चश्मा वितरण किया गया एवं दवा दी गई.
साथ ही पांच लोगों का जांच के बाद आंखों का ऑपरेशन 7 दिन के अंदर करने का निर्णय लिया गया, जिसका पूरा खर्च का वहन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू, साहब सिंह करेंगे. फ्री आई कैंप में डॉ आर बी सिंह, अनिल कुमार पांडे, मनीष सिंह, पवन झा, सिरका साहू, मनीषा पूर्ति, जयंत घोष आदि का सहयोग रहा. वहीं, इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, निशान सिंह, चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, हरदीप सिंह भाटिया, कुलविंदर सिंह पन्नू, परविंदर सिंह सोहल, सुखविंदर सिंह राजू, महेंद्र पाल सिंह, कमलजीत सिंह, प्रकाश सिंह, अमरजीत सिंह गांधी, सुरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह काले, हरविंदर सिंह मंटू, सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, रविंदर सिंह रिंकू, हरदीप सिंह, अजीत सिंह गंभीर, रविंद्र सिंह लखविंदर सिंह, जगजीत सिंह गांधी, गुरदयाल सिंह, बलदेव सिंह, जोगा सिंह, रणजीत सिंह मथारू, परमजीत सिंह रोशन, जसवंत सिंह जस्सू, सरबजीत सिंह भाऊ, परमजीत सिंह पम्मा, गुरजीत सिंह पिंटू, सुखवंत सिंह सुक्खू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सुखदेव सिंह बिट्टू, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर, पुत्रवधू मनजीत कौर, पुत्री हरविंदर कौर, मनजीत कौर, इंद्रजीत कौर, रूप कौर, चीकू कौर, पोत्रवधू तनवीर कौर, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर, रविंदर कौर, रज्जी कौर, राजेंद्र कौर समेत सैकड़ो लोगों ने भाग लिया.