फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की सामाजिक संस्था भगत सिंह फैंस क्लब प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख संगत के जत्थे को लेकर सचखंड श्री हजूर साहेब के लिए रवाना होगा. यह जत्था 26 नवंबर बुधवार को टाटानगर स्टेशन से शाम को रवाना होगा. इसकी जानकारी रविवार को नामदाबस्ती गुरुद्वारा के लंगर हॉल में क्लब के अध्यक्ष करमजीत सिंह कम्मे ने दी. उन्होंने बताया कि यह जत्था वापस दो दिसंबर को शहर पहुंचेगा. इस साल सौ लोगों का जत्था धार्मिक यात्रा में शामिल रहेगा.

करमजीत सिंह कम्मे के अनुसार यह लगातार चौथा साल है, जब वह जत्थे को धार्मिक यात्रा पर लेकर जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य संगत खासकर युवा पीढ़ी को गुरु इतिहास की जानकारी देना है. साथ ही बुजुर्गों को ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन कराना होता है. इससे पूर्व पहली बार संगत को चंद्रकोणा साहेब, पंजाब, मणिकरण साहेब, आनंदपुर साहेब, दिल्ली के गुरुद्वारों का दर्शन कराया गया था. कम्मे ने बताया कि रास्ते में संगत के लिए लंगर की भरपूर सेवा रहती है. उन्हें हर तरह से सहयोग किया जाता है. कम्मे ने कहा कि जत्थे की रवानगी के समय समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेगे.
इस प्रेसवार्ता में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह बिल्ला, सेंट्रल के पूर्व कार्यकारी प्रधान महेंद्र सिंह बोझा, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, बिरसानगर के प्रधान रोशन सिंह, नामदाबस्ती के प्रधान दलजीत सिंह, सिख नौजवान सभा के प्रधान रणजीत सिंह, रंगरेटा महासभा के महासचिव हरजिंदर सिंह रिंकू, जसपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, दीपक सिंह, गुरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, हरदीप सिंह, सतपाल सिंह, मान सिंह, अमित सिंह, नामदाबस्ती, बिरसानगर, टुईलाडुंगरी की संगत भी उपस्थित रही.


