फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुस्को के द्वारा जोजोबेड़ा के अन्य बस्तियो में जुस्को पानी के लिए पाईप लाईन बिछाने के लिए सर्वे करने जुस्को की टीम आयी तथा घुमकर क्षेत्र का सर्वे किया. 25-30 सालों से 300 घरों मे आज तक पानी नहीं पहुंच पाया, लेकिन आज जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर जिला मंत्री नवीन कुमार के सहयोग से बिनोद यादव के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण किया गया.
जुस्को टीम ने कहा इस माह के अंत तक बस्ती में पाईप लाईन का खुदाई शुरू किया जायेगा. इस अवसर पर ब्रजेश मऊआर, चुलबूल राय, विनोद राय, सोनू राय, अरूण चौधरी, छोटा अरूण, दिपक कुमार श्रीवास्तव, दिपक सिंह, रविन सिंह, गोरख, जगतार सिंह, सन्नी सिंह आदि शामिल थे.