फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के पास रेलवे ब्रिज के नीचे पुलिस ने छापेमारी कर गरीब नवाज कॉलोनी निवासी इंतेखाब उर्फ चांद बच्चा उर्फ मो चांद को तीन जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. इंतेखाब के खिलाफ जमशेदपुर समेत आदित्यपुर और गम्हारिया थाना में चोरी और छिनतई कैसे कई मामले दर्ज है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. सूचना पाकर छापेमारी की गई. इसी दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इंतेखाब बताया. तलाशी के क्रम में उसकी जेब से तीन जिंदा गोली बरामद की गई. इंतेखाब ने बताया कि उसने एक युवक से गोलियां ली थी पर उस युवक के बारे में वह नही जानता है. इंतेखाब जिले के दागियों को लिस्ट में भी है. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.