फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा सीट से राकेश कुमार (निर्दलीय) उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था. गुरुवार को यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी अनन्य मित्तल ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 32 लोगों ने नामांकन किया था, इनमें से 6 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उनके नामांकन पत्र में खामी पाई गई थी. अब एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेवानिवृत डिविजनल कमिश्नर व उनकी टीम ने बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर के बेटी की कराई शादी
अब तक 22 लाख रुपये नकदी पकड़े गए हैं
डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर में कुल 673 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां एक महिला अधिकारी तैनात की गई है. 267 बूथ उन इलाकों में हैं जहां पर्दानशीं महिलाएं रहती हैं. यहां भी एक महिला अधिकारी रहेगी. जो जरूरत पड़ने पर पर्दा नशीं महिला की पहचान करेगी. इसके अलावा 30 बूथ महिलाओं द्वारा संचालित है और एक युवाओं द्वारा संचालित रहेंगे. उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ 22 लख रुपए की नगदी पकड़ी गई है. नगदी पकड़ने के लिए 18 उड़न दस्ते बनाए गए हैं. आज उम्मीदवारों को पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे.