खरकई लिंक रोड, कांट्रेक्टर एरिया स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में होने वाले शिविर को लेकर संस्था की तैयारी हुई पूरी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर की सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन, फॉर्टिस अस्पताल कोलकाता, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 21 जनवरी को लौहनगरीवासियों के लिए एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन खरकई लिंक रोड, कांट्रेक्टर एरिया स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में किया जाएगा। रविवार को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन को लेकर संस्था के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर विस्तृत जानकारी दी। प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि शहर में पहली बार 21 जनवरी (रविवार) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन खरकई लिंक रोड, कांट्रेक्टर एरिया स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिविर में फोर्टिस अस्पताल कोलकाता के कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, त्वचाविज्ञान, सामान्य चिकित्सा, बाल रोग, आर्थोपेडिक्स, प्रसूति एवं स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, ईएनटी और सामान्य सर्जरी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी, ईसीजी, चस्मा, अयुस्मान कार्ड, फिजियोथेरेपी, दवा एवं ऑडियोलॉजिस्ट (सुनने की क्षमता की निःशुल्क सेवा प्रदान करने वाले) के विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों की निःशुल्क जांच करेंगे। इस शिविर में मरीजों को डॉक्टरों के सलाह अनुसार दवाई भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि जमशेदपुर में हाल के दिनों में एमजीएम अस्पताल एवं टीएमएच अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ रहती है।
ऐसे में हम सिर्फ व्यवस्थाओं की आलोचना करने में विश्वास नही करते हैं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रशासन के सहयोग में भी तत्पर रहते हैं। कुणाल षाड़ंगी ने शहरवासियों से एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच कराने एवं स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। संस्था की ओर से निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 9886779704, 6205243672 जारी किया गया है। कुणाल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर की सफलता को लेकर सभी जरूरी तैयारी पूरी हो चुकी है।