फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम खेल शाखा के संयुक्त तत्वाधान में कोल्हान प्रमंडल में विभागान्तर्गत बालकों और बालिकाओं के लिए फुटबॉल और बालक वर्ग में तीरंदाजी आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षुओं के रिक्त स्थानों को भरने हेतु एक दिवसीय प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता 2024 -25 का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला के खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, सरायकेला खरसावां के खेल पदाधिकारी अमित कुमार और पश्चिमी सिंहभूम जिला के राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक हरिंदर सिंह आयोजन के दौरान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जमशेदपुर एफसी रिजर्व की जीत, अन्य डिवीजनों में खेले गए कांटे के मुकाबले

इस चयन प्रतियोगिता में फुटबॉल खेल के खिलाड़ियों (बालक और बालिकाओं) हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के तीनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और तीरंदाजी हेतु जमशेदपुर के बर्मामाइन्स स्थित ए ई सी ग्राउंड (नियर बीपीएम स्कूल ) में आयोजित किया गया। प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल में अवस्थित तीनों जिलों – पूर्वी सिंहभूम , पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के इच्छुक प्रतिभागी भाग लिए ।

जिसमें फुटबॉल खेल हेतु बालक और बालिका वर्ग में लगभग 450 प्रतिभागी एवं बालक वर्ग में तीरंदाजी खेल हेतु 180 प्रतिभागी शामिल थे। चयन प्रतियोगिता के परिणाम समग्र जांच परीक्षाओं के उपरांत अंकों के आधार पर किए जाने हैं । चयनित प्रतिभागियों को विभाग से अनुमोदन प्राप्त कर उनके मोबाइल पर संपर्क कर सूचित भी किया जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला खेल कार्यालय के कर्मियों एवं तकनीकी अधिकारी के रूप में एस के शर्मा, डब्लू रहमान, एम अरशद दिगंबर मिश्रा , सोपोन , आमिर सेन सुंडी और जिला स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version