• आकाश शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा, “भारत माता की जय” के नारे से गूंज उठी देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह भारतीय सैनिकों की वीरता और पराक्रम का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का प्रतिशोध लेकर देश को गर्व महसूस कराया है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, जिससे देशभर में सेना के प्रति कृतज्ञता का माहौल बना. इस ऑपरेशन ने भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक तत्परता को भी प्रदर्शित किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर के स्क्रैप कारोबारी मनोज सिंह का निधन, गुरूवार को पार्वती घाट में होगा अंतिम संस्कार

आकाश शाह ने आगे कहा कि इस एयरस्ट्राइक के माध्यम से एनडीए सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा. यह सैन्य कार्रवाई न केवल भारतीय सेना की शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की 145 करोड़ जनता की प्रचंड जीत भी है. ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि जब भी देश की सुरक्षा खतरे में होगी, भारतीय सेना अपने अद्वितीय शौर्य से उसे खत्म करने के लिए हमेशा तैयार रहेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version